Logo
Logo Logo Logo

❖ NIRF Rank # 2 ❖ एन.आई.आर.एफ रैंक # 2 ❖ NAAC Grade A+ (First Cycle) to Grade A++ (Second Cycle) ❖ NAAC ग्रेड A+ (पहला चक्र) से ग्रेड A++ (दूसरा चक्र)

Introduction

<p>हिंदी विभाग में भारती परिषद सोसाइटी है जो विद्यार्थियों के कौशल विकास हेतु सदैव प्रयासरत रहती है। इस संस्था के प्रतिनिधियों में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष होते हैं जिनका चुनाव मतदान द्वारा होता है ।वर्ष 2024- 25 में कीर्ति इशरत मनजीत और प्रियंका रानी इस पद पर चयनित हुईं। इस संस्था का कार्य विद्यार्थियों के लिए सेमिनार, कार्यशाला, नवागंतुक स्वागत समारोह आदि का आयोजन कराना रहा।</p>

Society Activities